सागर में हाईटेंशन की चपेट में आकर 14 साल के बच्चे के हाथ गंवाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व मंत्री और वर्तमान BJP विधायक भूपेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार से भी 4 हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है। बता दें कि बीना थाना क्षेत्र के बरदा गांव का यह पूरा मामला है।