सरदारशहर पुलिस थाने से पिछले 7 साल से फरार चल रहे तारानगर तहसील के सारायण निवासी 31 वर्षीय बालनाथ पुत्र भंवरनाथ योगी को जिला स्पेशल पुलिस के प्रभारी हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और हेड कांस्टेबल मंगलसिंह ने तारानगर के साहवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 7 सालों से चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था और अपना नाम बदलकर साहवा में रह रहा था।