कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार शाम 5 बजे राजस्व वसूली की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसीलदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन राजस्व मदों में बड़े बकायेदार हैं, उनके विरुद्ध शीघ्र आरआरसी जारी कर वसूली की जाए।