भितरवार अनुभाग के अंतर्गत आने वाली भितरवार हर्षी मुख्य सड़क मार्ग स्थित आदमपुर पुलिया के पास आमने-सामने दो मोटरसाइकिल की टक्कर। तीन लोग घायल । घायलों को लाया गया भितरवार सामुदायिक अस्पताल। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ग्वालियर रेफर किया गया है। राहगीरों ने डायल 112 को दी सूचना। जहां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।