धनारी थाने में रील बनाने की एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक युवक थाने के अंदर से निकल रहा है और गेट पर पहुंचकर थाने के अंदर की तरफ मुड़कर देख रहा है। वायरल रील पर तू मुड़ मुड़ के न देख गाना लगा हुआ है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। रील वायरल होते ही पुलिस अलर्ट हो गई ।