बलरामपुर में बारह रबी-उल अव्वल का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा। मुस्लिम समुदाय में इस पर्व को लेकर उत्साह है। गुरुवार की रात 8 बजे देखा गया कि त्योहार की पूर्व संध्या पर मस्जिदों, घरों, दुकानों और रास्तों को रंगीन झालरों से सजाया गया है। पांच सितंबर की सुबह सात बजे मोहल्ला नौशहरा स्थित बड़ी ईदगाह से उलेमाओं की अगुवाई में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा।