कायमगंज के गांव मऊरसीदाबाद निवासी महिला शाबरीन ने कोतवाली पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने बताया कि मेरे दोनों बच्चे भी छीन लिए है। और पति घर भी नही जाने दे रहा हैं। महिला शाबरीन ने बताया कि मायके में उसके नाम 2 बीघा खेत हैं। उस खेत को बेचने का पति दबाव बना रहा है। और मायके से जबरदस्ती रुपये मांगने को कहता है।