जांजगीर-चांपा की बलौदा पुलिस ने आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी को नवागांव से गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(च) क के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पवन धनवार, आम जगह पास शराब पी रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी पवन धनवार के पास से शराब से भरी शीशी और खाली शीशी सहित अन्य सामग्री को जब्त किया है।