राजकीय जूनियर मजगांव और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजगांव में बीते बीस दिन से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हैं।मानिला - बरकिण्डा पेयजल योजना से कनेक्शन लगायें गये है। लेकिन पेयजल आपूर्ति ठप होने के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।जूनियर मजगांव प्रधानाध्यापक दान सिंह भण्डारी ने बताया है कि पाइप लाइन कनीणा गांव से टूटी है ।