चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडी पुल के एक किलो मिटर उतर लोकाईन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गया. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के मराची गांव निवासी रामजीप्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र चिटु कुमार के रूप में किया गया हैं। परिजन की माने तो चिटू कुमार महाराष्ट्र के कोरापुर मे रहकर डिज्नीलैंड मेले में रहकर परिवार का जीविकोपार्जन चला रहे थे।