चार दिन पहले भटनी देवरिया रेल खंड पर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात बुजुर्ग का शो मिला था। उस समय पुलिस शव की पहचान नहीं करा पाई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया। बुधवार की सुबह 10:00 बजे पुलिस ने शव की पहचान काराया। जिनकी पहचान मदनपुर के पहाड़पुर वार्ड नंबर 15 के रहने वाले नजीर अहमद के रूप में हुई।