प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव में मां पार्वती मंदिर स्थापना एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार दिन के 1:00 बजे विशाल कलश शोभयात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से निकलकर जेठोरनाथ मंदिर पहुंचा जहां कलश में जल भराई कर पुनः उसी मार्ग से सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंचा। इसके साथ ही शिव महापुराण आरंभ हो गया।