म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में पाल निवास के समीप मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।