गुना बूढ़े बालाजी निवासी फरियादी खलक सिंह सेन कि अपने जीजा धर्मेंद्र सेन के लेनदेन में बाइक फस गई। 8 मई को खलक सिंह ने बताया, अप्रैल 2024 में जीजा के साथ पगारा में डॉ. देवी सिंह की दुकान पर बाइक रखकर बस से अशोकनगर गए। जीजा के लेनदेन होने पर डॉक्टर ने बाइक देने से इनकार कर दिया। कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया पर एक साल में बाइक नही मिली, कलेक्टर से शिकायत की।