कुरुक्षेत्र के गांव झांसा में मारकंडा नदी का वाटर लेवल कम हो गया है,लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। अब मारकंडा नदी खतरे के निशान (256 मीटर) से 0.15 मीटर नीचे बह रही है। गांव झांसा में मारकंडा नदी का जलस्तर कल 14000 केयूसक था और मारकंडा नदी का जलस्तर घटकर 11000 क्यूसेक रह गया है।सुरेंद्र कश्यप माजरी ने कहा कि हालांकि मारकंडा नदी में जरूर कम हुआ है।