बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक के खड़ेहरा गांव में स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ की संयुक्त टीम द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य उन सात परिवारों का टीकाकरण करना था, जिन्होंने अब तक टीका लगवाने से इनकार किया था। खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह और सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजर्षि त्रिपाठी के प्रयासों से अभियान सफल रहा।