वन मंडल कटघोरा में घूम रहा 44 हाथियों का झुंड बुधवार रात पसान रेंज के पनगंवा पहुंच गया। दहशत में ग्रामीण एकजुट होकर बस्ती में घुसने से रोकने टॉर्च दिखाकर शोर मचाते रहे। इससे हाथी बस्ती में नहीं घुस सके। हाथी सुबह केंदई रेंज के सिरमिना पहुंच गए। हाथियों ने 25 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन मंडल में अभी 52 हाथी घूम रहे हैं। इनमें से 44 हाथी ए