नीमकाथाना मे श्री श्याम ताली संकीर्तन कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से रात्रि 9:15 बजे तक आयोजित किया गया है। श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार द्वारा बाबा की अखंड ज्योत पाठ श्री श्याम मंदिर के साथ वाले ग्राउंड में भव्य रूप में किया गया है। आज सैकडो लोगो की उपस्थिति में श्याम नाम की महिमा एवं मंगल पाठ और सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया है।