राष्ट्रीय सम्पोषणीय कृषि मिशन अंतर्गत परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग ने धनोली मल्ली में कार्यशाला आयोजित की।सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाड़ी ने रविवार को 3बजे के आसपास जानकारी दी है । कि परम्परागत तथा मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने हेतु आधुनिक तकनीक से खेती के सबंध में काश्तकारों को जानकारी दी गयी।तथा कलस्टर गठन के सबंध में बताया।