निवाड़ी जिले के अंतर्गत मजरा,ढीमरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ईको चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया।वहीं इस घटना में गनीमती यह रही कि वाहन चालक और वहान में सवार एक युवक सकुशल बच गए वहीं घटना के के बाद वाहन चालक ने बताया कि अंधा मोड़ होने की वजह से उसके वहान का संतुलन बिगड़ गया और नीचे गहरी खाई में जाकर पलट गया।