गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजपुर गांव की निवासी प्रिया गुप्ता के जमीनी विवाद के मामले में चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रिया गुप्ता ने विवाद के दौरान पुलिस सहायता हेतु 112 नंबर पर कॉल किया। इसके बाद वे मुकदमा दर्ज कराने गगहा थाने पहुंचीं, जहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।