सपोटरा कालीसिल बांध मे मछली पकड़ते हुए एक युवक बह गया।सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है। और युवक की तलाश कर रही है।गुरुवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीपुरा चेतराम प्रजापत उम्र (21) साल निवासी रानीपुरा अपने दोस्तों के साथ बांध से ओवरफ्लो हो रहे पानी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मछली पकड़ रहा था।तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी तेज बहाव में बह गया।