गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे आरएफ-337 बीट धनगवां के जंगल में हाथी दिखाई देने से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। बताया गया कि हाथी ग्राम चोई व कुकुरगोड़ा (रेन्ज जैतहरी) के नजदीक विचरण कर रहा है,वन विभाग की टीम को हाथी की मौजूदगी की सूचना दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है