कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान कांटी नगर परिषद क्षेत्र के तेवारी टोला निवासी राजेंद्र शाह के पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे सड़क पर जाम लगा दिया।