मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, द्वारा ग्राम पर्यटन परियोजना के अंतर्गत पर्यटन स्थल लाड़पुरा राधापुर एवं बागन में निर्मित होमस्टे का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना और पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति से जोड़ना है जिसमें हरितिका ऑर्गेनाइजेशन सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका कविता शर्मा दो दिन के लिए आई थी।