चेक अनादरण के एक मामले में न्यायालय ने आरोपी को 6 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित करते हुए 1 वर्ष की सजा सुनाई। परिवादी सुरेश चंद खटीक निवासी गांधीनगर चित्तौड़गढ़ ने गिरिराज पुत्र बृजमोहन गर्ग निवासी नगर पालिका कॉलोनी चितौड़गढ़, जो ध्रुव इन्फोटेक का प्रोपराइटर है के खिलाफ की कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था।