रामपुर मनिहारान में बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान पुल की अधूरी संरचना से बहकर आई मिट्टी सड़क पर फैल गई, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। कई वाहन इस कीचड़ में फंस गए, जिनमें स्कूली बच्चों से भरे वाहन और एम्बुलेंस भी शामिल रहे। मंगलवार शाम हाइवे पर एक ऑटो गहरी मिट्टी में धंस गया।