पर्व हमें पवित्र करने हमारे पास आते हैं और तीर्थ पर हमें जाना पड़ता है।मिथ्यात्व,विकथा,विभाव से दूर हटाना पर्युषण का उद्देश्य है।समुद्र में गहरा गोता लगाने पर मोती मिलते हैं इसी तरह अपने अंतर में रमण करने पर अंतर ज्ञान रूपी रत्न प्राप्त होते हैं।जिस प्रकार से हम किसी पुस्तक या आमंत्रण पत्र की प्रूफ रीडिंग करते हैं और उसमें सुधार करते हैं ऐसा ही आत्मा में रमन