शहर के गली कूचों में घूमने वाले आवारा पशु कितनी बड़ी समस्या बन गए हैं इसका ताजा उदाहरण आज मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे सूपाताल छुई खदान से सामने आया है। जहां पर एक गाय छत पर लगी सीमेंट की सीट टूटने के कारण सीधे घर के अंदर गिर गई। यह तो अच्छा हुआ कि जिस समय गाय गिरी वहां पर कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।