स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर मंगलवार को सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों, मुख्यालय अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। मैराथन बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, जीवीपी पॉइंट का सौंदर्यीकरण, ऑनलाइन सेवाओं की पेंडेंसी पर चर्चा की।