अगर बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो कांगड़ा की धरोहर कहे जाने वाला कांगड़ा आर्ट म्यूज़ियम भविष्य में खतरे से बाहर नहीं रह पाएगा,धर्मशाला के कोतवाली में बना ये म्यूज़ियम पिछले कुछ सालों से धीरे-धीरे धंस रहा है,म्यूज़ियम की दीवारों और नींव में दरारें पड़ चुकी हैं, वहीं यहां रहने वाले कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के मकान भी दरारों की चपेट में आ चुके हैं।