हरिद्वार के पायलट बाबा रोड पर अतिक्रमण का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने दीवार तोड़ डाली। इस लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि नाले पर अतिक्रमण किया जा रहा है और अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि यदि नाले पर अतिक्रमण कर दिया गया तो पीछे की तरफ आबादी में जल भराव की समस्या और भी ज्यादा विकराल रूप ले लेगी।