जमशेदपुर के निकट दलमा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण माह के दौरान दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से वन विभाग द्वारा वसूले जा रहे प्रवेश शुल्क को लेकर चाईबासा में भी विरोध की लहर तेज हो गई है। हिंदू संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे सनातन आस्था पर सीधा हमला बताते हुए शुल्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। जिस पर राज्य मंत्री संजय सेठ ने पहल की है।