24अगस्त2025 समय7बजे रायबरेली जिले में एक बार फिर सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। मोनू पाल नाम का युवक, मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमावा ब्लॉक के काजीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है, का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में मोनू पाल कार के अंदर बैठकर फिल्मी अंदाज में गाने की धुन पर देसी असलहा लहरा यह है।