शनिवार को क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद शाम 5:00 बजे करीब मोरवन डैम की चादर छलक गई 52 फीट की क्षमता पूरी होने के बाद डैम की चादर चल पड़ी और पानी बहने लगा इसके बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला । दरअसल मोरवन डैम क्षेत्र का सबसे बड़ा डैम है और आसपास के क्षेत्र में इसी डैम से पानी सप्लाई किया जाता है ।