आलीराजपुर: स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। समाज कार्य विभाग के अतिथि विद्वान अमित गढ़ेवाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से उक्त शिविर लगाया गया। इसमें विधिक विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विधिक सेवा सहित अन्य कानूनी प्रविधानों के बारे में जानकारी दी।