रानी में शुक्रवार शाम 4.30 बजे शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। विधायक केसाराम चौधरी ने नगर पालिका परिसर में चल रहे इस शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कुल 8 लाभार्थियों को पट्टे और 1 लाभार्थी को पेंशन PPO वितरित किए मौजूद शिविर में 4 लाभार्थियों को 69-ए के तहत पट्टे और 4 लाभार्थियों को 90 कृषि भूमि के पट्टे प्रदान किए गए।