विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी की ग्राम पंचायत टटेकसा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविना जितेन्द्र गौतम द्वारा आयोजित मेद्यावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विधायक गौरव सिंह पारधी की के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में टटेकसा, तुमसर, गजपुर और पांजरा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।