खाचरोद के समीप ग्राम नन्दयासी में बागेड़ी नदी की पुलिया पार करते समय एक कार पानी में बह गई । कर सवार को ग्रामीणों ने बचाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ।घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार पूलिया के ऊपर पानी होने के बावजूद पुलिया पार कर रहा था इसी दौरान कार बह गई ।