कोडरमा कांग्रेस जिला प्रभारी के निर्देशानुसार प्रखंड वार संयोजक एवं सह - संयोजक नियुक्ति संबंधी जिला कांग्रेस कमेटी कोडरमा की और से एक कार्यालय आदेश जारी किया गया है। इसमें मुख्य रूप से कोडरमा प्रखंड के लिए अनिल यादव को संयोजक एवं प्रकाश रजक, सह- संयोजक, डोमचांच के लिए ग़ालिब मंसूरी संयोजक एवं अरुण यादव को सह-संयोजक बने।