ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन की डूंगरपुर इकाई ने शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। रैली में निजी कॉमर्शियल वाहनों, भार वाहन और ट्रांसपोर्ट वाहनों के चालक शामिल हुए। उन्होंने 1 सितम्बर राष्ट्रीय चालक दिवस घोषित करते हुए केंद्र सरकार से ऑल इंडिया में छुटटी घोषित करने की मांग रखी। उन्होंने 29 मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।