शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे ई-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गुरगुज्जा निवासी 25 वर्षीय अंशुल यादव का शव ई-रिक्शा की ड्राइविंग सीट पर पड़ा मिला।उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और राइस मिल के पास हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर जाम लगा दिया।