बांका थाना क्षेत्र के बाबू टाेला माेहल्ले में काम करने के दाैरान ग्राइंडर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर जख्मी हाे गया। शुक्रवार करीब 12 बजे जख्मी का उपचार बांका सदर अस्पताल में किया गया। जख्मी की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी मनाेज पासवान के रूप में हुइ है। अस्पताल में जख्मी मनाेज पासवान ने बताया कि बाबू टाेला में छड़ काटने का काम कर रहे थे।