चंपावत जिले के सिप्टी मोटर मार्ग में आवागमन के दौरान एक कार का अचानक ब्रेक फेल होने के कारण सड़क में पलट गई। गनीमत रही एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण छोटे वाहनों के लिए इस मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारु किया गया है। जिसके चलते यहां पर काफी बड़ी संख्या में आवागमन हो रहा है।