12 सितम्बर शाम 4 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 8:15 मिनट को गढ़पिछवाड़ी बाईपास चौक पर बोलेरो वाहन की लापरवाही से दो युवतियां घायल हो गईं। ग्राम गढ़पिछवाड़ी निवासी मोति समरथ ने पुलिस की बताया कि मेरी पुत्री ज्योति समरथ अपनी सहेली खिलेश्वरी धुवा उर्फ रानू के साथ स्कूटी क्रमांक CG05S 0904 से कांकेर अस्पताल जा रही थीं। स्कूटी को ज्योति चला रही