पटना जिले के गौरीचक पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 4 वर्षों से फरार चल रही महिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान अलाबक्सपुर निवासी लक्ष्मीनिया देवी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाती थी, लेकिन आज वह पुलिस की नजरों से नहीं बच सकी। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।