हथुआ में शनिवार दोपहर करीब 1:10 बजे हथुआ-मीरगंज रोड पर अचानक वाहनों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से गाड़ियां जाम में फंस गईं और लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। जाम के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करते हुए धीरे-धीरे स्थिति सामान्य करवाई।