बालाघाट में शासकीय अस्पतालो में सप्लाई की गई, दवा के अवमानक पाए जाने का एक और मामला सामने आया है। यह दूसरा मामला है, जब बीते तीन महिने के अंतराल में दवा, शासकीय औषधालय की जांच में अवमानक पाई गई है। इस बार, बच्चों को दिए जाने वाले पैरासिटामल ओरल सस्पेंशन में लिक्विड के साथ पैरासिटामल के घुलनशील नही होने पर, प्रयोगशाला ने सस्पेंशन को अवमानक बताया है।