जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के गजहडा से सेगवारे संपर्क मार्ग का निरीक्षण रविवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे किया। उन्होंने सड़क खुदवाकर जांच की तथा एस्टीमेट और एमबी का मिलान किया। सड़क की कुल लंबाई 800 मीटर है, जिसे गुणवत्ता परक ढंग से समय से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।