भागलपुर जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहन जमीन पंचायत के मुरहन गांव में बढ़ते सुख नशा (ड्रग्स) को खत्म करने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा काली मंदिर प्रांगण में दूसरी बैठक आयोजित कर कैंडल मार्च निकाला गया। बैठक में गोराडीह थाना पुलिस की ओर से मुरहन सेक्टर प्रभारी रंजीत कुमार भी पहुंचे। ग्रामीणों की इस मुहियम का सहाराना करते हुए पुलिस की संपूर्ण